हाइकू: जीवन
धूप छांव है
जीवन, पथ पर
चलता रहे।
जैसी हो राहें
तू बस उसी भांति
ढलता रहे।
प्रभु है साथ
बस यह विश्वास
पलता रहे।
हारे कभी न
तू हो सदा विजयी
फलता रहे।
जीवन दिया
माने न हार कभी
जलता रहे।
धूप छांव है
जीवन, पथ पर
चलता रहे।
जैसी हो राहें
तू बस उसी भांति
ढलता रहे।
प्रभु है साथ
बस यह विश्वास
पलता रहे।
हारे कभी न
तू हो सदा विजयी
फलता रहे।
जीवन दिया
माने न हार कभी
जलता रहे।
No comments:
Post a Comment