Friday, October 4, 2019



हाइकू: मैके को छोड़



बिटिया चली
पी की गली फिर से
मैके को छोड़।

बाबा से बोले
जाना नहीं हमको
मैके को छोड़।

सासु हैं माँ सी
पर रह न पाती
मैके को छोड़।

भोर से काम
न मिलता आराम
मैके को छोड़।

चूल्हा फुकनी
सासू माँ सी धुकनी
मैके को छोड़।

मैके की याद
ननदी का प्रेम पा
मैके को छोड़।

झूला भी छूटा
अंगना भी रूठा है
मैके को छोड़ ।

संबंधी याद
आँखों में आस आज
मैके को छोड़ ।

No comments:

Post a Comment